जालन्धर (ब्यूरो)
जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे वैसे शातिर लोगों ने आपने धंधे की तकनीक भी बदल ली है। लगातार लोगों से सोशल मीडिया पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।
फेसबुक आई.डी. पर कई इस तरह के गिरोह सरगर्म हो चुके हैं, जो लोगों से लूट मचाते आ रहे हैं। इसी तरह जालन्धर के सोडल के सुभाष नगर के बलजीत सिंह बिट्टु की फेसबुक आई.डी. हैक करके लूट को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। बलजीत सिंह बिट्टू ने बताया कि दो दिन पहले उनकी फेसबुक आई. डी. बनाकर उनके जानकार लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। इस संबंधी जब उनके जानकार लोगों ने उनसे बात की तो मामला ध्यान में आ सका। बिट्टू ने कहा कि इस संबंधी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शिकायत सौंप कर इन्साफ की मांग की है।