मुंबई
टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 14 आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। शो पर आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं। हाल ही में घर में जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। घरवालों को कड़ी चुनौती देने के लिए मेकर्स ने घर में कुछ चैलेंजर्स को एंट्री दी है। इनमें शो की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत भी शामिल हैं। राखी घर पर टास्क के दौरान जबरदस्त कमाल, तो दिखा ही रही हैं लेकिन शो के दौरान उन्होंने अपने संघर्षों का खुलासा करके सभी को चौंका दिया है। वहीं बीते एपिसोड में उन्होंने राहुल वैद्य से बातचीत के दौरान अपने बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
शो पर राखी सावंत ने राहुल को बताया कि किस तरह उन्हें बचपन में मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने राहुल को अपने टांके भी दिखाए, जो उनके मुताबिक मामा की पिटाई के कारण आए थे। राखी ने राहुल से कहा- ‘देखों मेरे टांके मेरे मामा की पिटाई के बाद। वो अब जिंदा नहीं हैं’। राखी ने बताया कि उनके परिवार में महिलाओं के ऊपर कितनी बंदिशें होती थीं। उन्होंने ये भी माना कि अब चीजें बेहतर हैं। राखी ने बताया कि ‘हमें बालकनी में खड़े होने और भौंहें बनवाने या वैक्सिंग करवाने की भी इजाजत नहीं थी। पता नहीं वो किस तरह के इंसान थे।
राहुल ने राखी से पूछा कि क्या उनके पिता और मामा दोनों ऐसा करते थे और क्या उनकी मां से सपोर्ट मिलता था। इस पर राखी ने कहा तब महिलाओं को बोलने की इजाजत नहीं थी। राखी बोली घर की औरत को बोलना मना था, मेरे इतने रिश्ते आए और सब चले गए क्योंकि मैं एक डांसर थी।राखी ये बोलते हुए इमोशनल हो गईं कि लोग उन्हें जज करते हैं। राखी ने कहा लोग सिर्फ इसलिए कैरेक्टरलेस कहते हैं क्योंकि वो बॉलीवुड का हिस्सा हैं। राखी बोली हम बॉलीवुड में होते हैं तो लोग जज करते हैं कि हम कैरेक्टरलेस हैं। बॉलीवुड में होना गुनाह है डांसर होना गुनाह है।
Rakhi Sawant revealed her troubles in Bigg Boss 14