मुंबई
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल का पर्दाफाश होने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मामले की जांच में जुटी हुई है। एनसीबी की जांच का दायरा भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अभी तक इंडस्ट्री के कई ए-लिस्टर सितारों के नाम सामने आ चुके है। ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल से पूछताछ करेगी। एजेंसी ने अर्जुन रामपाल से पूछताछ के लिए एक्टर को मंगलवार को फिर से समन जारी किया है और उन्हें 16 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें इससे पहले भी ड्रग्स मामले में एनसीबी अर्जुन रामपाल से पूछताछ हो चुकी है। अर्जुन रामपाल के साथ ही एनसीबी उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से भी पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने गैब्रिएला से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की थी।
बता दें, एनसीबी ने नवंबर में एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी भी की थी। जहां, एजेंसी ने एक्टर के ड्राइवर और स्टाफ से पूछताछ करने के अलावा उनके गैजेट्स और कुछ दस्ताबेज जब्त कर लिए थे। इससे पहले एजेंसी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था। अर्जुन रामपाल के अलावा टीवी जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी एनसीबी की रडार पर हैं। दोनों को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही, एंटी ड्रग्स एजेंसी ने भारती सिंह के घर पर छापेमारी भी की थी। जहां से एजेंसी ने गांजा भी बरामद किया था। हालांकि, कॉमेडियन और उनके पति को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से बेल मिल चुकी है।
NCB sends summons to Arjun Rampal, will be questioned again about the drugs case