नई दिल्ली
जम्मू और श्रीनगर में लाइट मेट्रो ट्रेन परियोजना को लेकर लेफ्टिनेंट मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को सिविल सचिवालय में बैठक हुई। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मेट्रो ट्रेन परियोजना के संबंध में जानकारी ली और साफ किया कि परियोजना को स्वीकृति दिए जाने की तारीख से दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाना चाहिए। बैठक में एमएएचए मेट्रो के प्रतिनिधियों ने जम्मू और श्रीनगर मेट्रो ट्रेन गलियारे से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।
जानिए लाइट मेट्रो ट्रेन से जुड़ी 5 प्रमुख बातें
जम्मू लाइट रेल में बंटालब और बारी ब्रह्मना के बीच 23 किलोमीटर की दूरी के बीच 22 स्टेशन होंगे। जबकि श्रीनगर लाइट रेल परियोजना 25 किलोमीटर की लंबाई वाली होगी। इसमें इंदिरा नगर से एचएमटी जंक्शन तक की कुल लंबाई 12.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा। वहीं हज़ुरी बाग से उस्मानाबाद तक की लंबाई 12.5 किलोमीटर होगी। सिन्हा ने कहा कि एलिवेटेड मेट्रो रेल सिस्टम न केवल लोगों को सुविधा प्रदान करेगा बल्कि अर्थव्यवस्था और जीवन की गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा। सिन्हा ने कहा कि दोनों शहरों के लिए मेट्रो परियोजना लागत प्रभावी होगी और स्थायी सार्वजनिक परिवहन की ओर एक छलांग होगी।
Light metro rail will soon start in Jammu and Srinagar