नई दिल्ली
अगर आपको इस हफ्ते बैंक (Bank holidays) से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप गुरुवार यानी 24 दिसंबर 2020 तक उसे फटाफट निपटा लें क्योंकि लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें 31 दिसंबर से पहले-पहले सभी टैक्सपेयर्स को अपना टैक्स भरना है तो आप इस बात का भी ध्यान रखें। आप अपना काम गुरुवार को निपटा लें।
आपको बता दें बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस बार 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। इसके अलावा 25 दिसंबर क्रिसमस है। तो इस बार शुक्रवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है। तो इस तरह बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे।
यह साल का आखिरी सप्ताह है तो ऐसे में सभी लोगों को अपने पैसों से जुड़े कई काम निपटाने होंगे। तो आप बैंक के काम को भी समय से ही पूरा कर लें। बता दें 1 जनवरी 2021 से पैसे और बैंक से जुड़े कई तरह के नियम बदल जाएंगे। इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ही आपको बैंक स्टेटमेंट, ब्याज आय का सर्टिफिकेट, फॉर्म 26एएस जैसे कई तरह के दस्तावेज अपने बैंक से लेने पड़ सकते हैं।
Immediately handle urgent work because banks will remain closed for 3 consecutive days