नई दिल्ली
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। बाद में एग्जाम आयोजित किया जाएगा। देशभर के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ”15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी। जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इस पर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी कि कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे।
इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है।
Education Minister: There will be no board examination in January or February