जालन्धर (लखबीर)
पीसीएस अधिकारी मेजर अमित सरीन, जोकि जालन्धर नगर निगम में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर तैनात हुए हैं, जिन्हें आज नंबरदार यूनियन ने सम्मानित किया। यूनियन के प्रधान चन्द्र कलेर ने साथियों सहित मेजर सरीन को गुलदस्ता भेट किया गया। चन्द्र ने कहा कि मेजर सरीन हमेशा लोगों को इन्साफ देते आ रहे हैं। इससे पहले वह फगवाड़ा व कोटकपूरा में एसडीएम के तौर पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं तथा अब जालन्धर नगर निगम में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर तैनात हुए हैं। इस अवसर पर मदन लाल, गुरदेव लाल, दर्शन सिंह, जरनैल सिंह, रछपाल सिंह, विदिया सागर, सुरिन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।